देवघर।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल के0के0एन0 स्टेडियम में कृषि एवं गणना विकास, पशुपालन तथ मत्स्य विभाग मंत्री रणधीर कुमार सिंह द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया।
इस दौरान अपने उद्गार में रणधीर कुमार सिंह ने मंगल पाण्डेय, महात्मा गाँधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, डाॅ॰ भीम राव अम्बेदकर आदि वीर सपूतों को नमन करते हुए सभी को 70वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ हीं समता के साथ ममता, अधिकार के साथ आत्मीयता, वैभव के साथ सादगी आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नवनिर्माण के ये प्राचीन आधार हैं। इन्हीं के आधार पर भावी भारत का निर्माण किया जा सकता है।
मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगतिशील कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारी सरकार किसानों के लिए, देश के युवाओं के लिए, मजदूरों के लिए, गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को अमनीजामा पहनाने का कार्य किया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, पी0एच0ई0डी0-स्वच्छ भारत मिशन, वन विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, स्पीयाडा, जिला जन-सम्पर्क विभाग, जिला कार्यालय, बाबा मंदिर श्राईन बोर्ड, पुलिस विभाग सहित देवघर के कई विभागों एवं सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा आकर्षक झांकियाँ निकाली गई; जिसमें जिला जन-सम्पर्क विभाग की झांकी को प्रथम स्थान, फायर ब्रिगेड को द्वितीय स्थान एवं पी0एच0ई0डी0-स्वच्छ भारत मिशन की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान की गई।