धनबाद।
धनबाद में रविवार शाम से लापता बैग व्यवसायी संजय रवानी का क्षत- विक्षत शव धनबाद के तेलीपाड़ा शमशान के निकट झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. धनबाद सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्ज़े में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक संजय रवानी का हीरापुर हटिया में स्कूल बैग वगैरह का दुकान है. वह देर शाम से लापता था और सोमवार को शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया। संजय चिरागोड़ा शमशान रोड का रहने वाला था । धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। वही पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर धनबाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।