spot_img
spot_img
होमखबरपुल निर्माण में गड़बड़ी, शिकायत के बाद एफआईआर

पुल निर्माण में गड़बड़ी, शिकायत के बाद एफआईआर

Reported by: जयदेव कुमार 

पाकुड़।

ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल पाकुड़ के कनीय अभियंता कौशल किशोर भगत ने तिरपितिया नदी के बालको घाट पर पुल निर्माण करा रहे मेसर्स सुशीला कंस्ट्रक्शन के संवेदक चंदन कुमार मेहरा के विरुद्ध पाकुड़िया थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।

मेसर्स सुशीला कंस्ट्रक्शन पर आरोप है कि इनके द्वारा पुल के निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती गई है । एकरारनामा के मुताबिक पुल निर्माण पुरा करने की तिथि 22 जनवरी 2016 थी, परंतु उक्त तिथि गुजर जाने के बाद भी जनवरी 2019 में पुल का निर्माण कार्य अधूरा है. पुल के गार्डवाल निर्माण में छोटे-छोटे एवं गुणवत्ता विहिन बोल्डर का उपयोग कर फाउंडेशन कार्य कराया गया है. डीपीआर के नक्शे एवं विष्टियों के अनुरूप कार्य नही कराया गया था. कार्यस्थल में इंजीनियर की गैर मौजूदगी में गार्डवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था ।

संवेदक द्वारा विभागीय अभियंता को बगैर सूचना दिए कार्य शुरू कर दिया जाता है और गुणवत्ता विहिन कार्य किया जाता है । योजना में घटिया सीमेंट पाई गई। गार्डवाल बनाने में मिट्टी का प्रयोग किया गया है और पुल निर्माण में भी बड़ी अनियमितताएं बरती गई है। पुल निर्माण में काफी दरारों में मिट्टी भरकर प्लास्टर किया गया था ।

 इस बावत कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि सात गार्ड वालों को फिर से अच्छे ढंग से बनाया जाए. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!