Reported by: जयदेव कुमार
पाकुड़।
पाकुड़ जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम होने लगे हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े अमड़ापाड़ा बाजार मोड़ के समीप एक शिक्षिका से चार लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जनजाति मध्य विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शोभा भगत एसबीआई बैंक से चार लाख नगद निकाल कर जा रही थी. अमड़ापाड़ा बाजार मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बाइकर्स गैंग के दो बदमाशों ने शिक्षिका से बैग छीनकर फरार हो गये.
शिक्षिका ने अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिक्षिका ने बेटी की शादी के लिए रूपये निकाले थे और घर जाने के लिए बैक मोड़ के पास पति का इन्तजार कर रही थी. तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है.