spot_img
spot_img
होमखबरछात्रों को नये साल की पार्टी पड़ गयी महंगी, इंटर्नशिप से हुए सस्पेंड

छात्रों को नये साल की पार्टी पड़ गयी महंगी, इंटर्नशिप से हुए सस्पेंड

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद।

31 दिसंबर की देर रात तक कॉलेज प्रशासन को बिना सूचना दिए होटल में नव वर्ष की पार्टी करना पीएमसीएच के 11 इंटर्न (प्रशिक्षु डॉक्टर) को भारी पड़ गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र कुमार ने अनुशासनहीनता के आरोप में उनकी इंटर्नशिप पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। सभी को एक माह के लिए कॉलेज का हॉस्टल भी खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। 11 प्रशिक्षु डॉक्टरों में छह महिलाएं भी हैं। 

छात्रों ने किया नियम का उल्लंघन:

मेडिकल कॉलेज में यह नियम है कि यदि किसी को रात 8:30 बजे के बाद हॉस्टल से बाहर जाना है तो वार्डन से आदेश लेना पड़ता है। हॉस्टल से निकलने और आने का समय भी बताना पड़ता है। बावजूद 31 दिसंबर की रात इंटर्न हॉस्टल से 11 प्रशिक्षु डॉक्टर बिना सूचना दिए चले गए। कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। ये सभी सरायढेला में एक बड़े होटल में पार्टी कर रहे थे। रात दो बजे तक ये होटल के ही आसपास थे। उस समय सरायढेला पुलिस ने सभी को बिग बाजार के समीप देखा। बतौर पुलिस ये हंगामा कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन ने सभी के अभिभावकों को तलब किया। 

सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश: 

17 जनवरी को सभी के अभिभावकों को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में उपस्थित होना था लेकिन कोई नहीं आया। तब प्राचार्य ने सभी पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र कुमार ने अनुशासनहीनता के आरोप में उनकी इंटर्नशिप पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। सभी को एक माह के लिए कॉलेज का हॉस्टल भी खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। इनके अभिभावकों के आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!