धनबाद।
फोन पर व्यापारी से एक लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को धनबाद पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जिस मोबाईल से रंगदारी मांगी थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मोबाईल पुलिस की पकड़ में न आ सके इसके लिए आरोपी ने मोबाईल को अपने घर के पास एक खेत में गड्ढा करके उसके अंदर छिपाकर उसके ऊपर पौधा लगा दिया था। गिरफ्तार आरोपी नवलेश कुमार नवादा थाना अंतर्गत डोला गांव का रहने वाला है।
फोन पर मांगी थी एक लाख रंगदारी :
डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। बताया कि पकरीबर्मा नवादा जिले का रहने वाले अनिल कुमार चौरसिया को पिछले दिनों 18 जनवरी को फोन कर एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी थी. रुपये नहीं देने पर आरोपी ने गोली मार देने की धमकी दी थी. 18 तारीख को अनिल चौरसिया यहाँ धनबाद में अपने रिश्तेदार के यहाँ ही थे। रंगदारी भरा फोन आने के बाद उन्होंने धनसार थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में मामला आने के बाद पुलिस अनुसन्धान में जुट गई।
बिहार के नवादा जिले से हुआ गिरफ्तार:
अनुसन्धान के क्रम में पुलिस को आरोपी तक पहुँचने का सुराग मिला। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार , इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रसाद सहित टेक्निकल विभाग की टीम बनी। टीम नवादा पहुँची। जहां डोला गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने रंगदारी की बात स्वीकारी। उसके बताये ठिकाने से पुलिस ने रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किये गए मोबाइल को भी बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में एक चोरी के आरोप में जेल भी जा चूका है।