spot_img
spot_img

देवघर: कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने भरी हुंकार

Reported by: शिव कुमार यादव 

सारठ/देवघर।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के 64 पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन कर अपने शक्ति का जोरदार प्रर्दशन किया और 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुरी ताकत झोंक देने की हुंकार भी भरी।

इस दौरान विभिन्न पंचायतों से पहूंचे कार्यकत्तओं ने भी गर्मजोशी के साथ अपनी बातों को रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा भी किया। कार्यकत्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम में बिना किसी लोभ व स्वार्थ के सभी लोग चुन्ना सिंह के हर कार्यक्रम में पहूंच रहे हैं और चुन्ना सिंह को भारी मतों से जिताने के लिए तन, मन और धन से भी लगे हुए हैं।

सिंह

कार्यकत्ताओं के जोश भरे अंदाज को देखकर भावुक हुए चुन्ना सिंह ने कहा कि मेरी ताकत, दौलत और शोहरत सारठ की जनता है और सारठ की जनता के मान, सम्मान के साथ मरते दम तक कोई समझौता नहीं होगा।

श्री सिंह ने अपने विपक्षी नेता पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चुर होकर माननीय अपने ही जनता के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। शायद माननीय ये भी भुल गये हैं कि जिस जनता के बदौलत उन्हें आज रघुवर दास के मंत्रीमंडल में शामिल होने का मौका मिला है वो उनका जागीर नहीं है। श्री सिंह ने कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में जुटे अपने समर्थकों की प्रशंसा करते हुए सभी को बारी-बारी से धन्यवाद भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!