गिरिडीह।
शहर के भडारीडीह रोड स्थित जाली लाइसेंस बनाने वाले दुकान में नगर थाना पुलिस ने छापामारी किया और एक व्यक्ति गिरफ्तार के साथ कई दस्तावेज भी ज़ब्त किए गए।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी कि भण्डारीडीह रोड स्थित इस दुकान में जाली कागजात बनवाए जा रहे हैं और अवैध तरीके से गाड़ियों के पेपर तैयार किए जा रहे हैं. जिसके आधार पर हमारी टीम ने छापामारी चलाया और यहां कई आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए जो सरकारी कार्यालय के होने चाहिए थे. पर यहां अवैध तरीके से बन रहे हैं।
आगे की जानकारी गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद दी जाएगी। उम्मीद है बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।
बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह पिछले कई महीनों से पुलिस के नाक में दम किए हुए हैं और पुलिस विभाग उसको पकड़ने में उस तक पहुंचने में काफी मशक्कत कर रही थी इसी अभियान के तहत यह जाली दस्तावेज कार्यालय का पता चला और यहां छापामारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी का टैक्स टोकन ,ऑनर बुक इत्यादि अवैध तरीके से बनाए जा रहे थे।