पाकुड़।
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक सुनिल भास्कर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के झिकरहटी पंचायत में छापामारी की गई. जिसमें चार जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया.
जुआरियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, नगद 7325 रूपये, 2 सैमसंग मोबाइल, कुछ नशीली पदार्थ, ताश का सेट एवं अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी अंधेरा का फायदा उठा कर फरार हो गया. पुलिस उन जुआरीओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है ।
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने मुफसिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जुआ खेलने का काम हो रहा है। जिसको लेकर छापामारी की गई और चार जुआरियों सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए. घटनास्थल से अन्य जुआरी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके जुआरियों में से एक पश्चिम बंगाल के एवं अन्य पाकुड़ जिले के रहने वाले हैं ।