गोड्डा।
गोड्डा जिला के मेहरमा थाना अंतर्गत फिरोजपुर में अवैध देह व्यापार चलाए जाने की मिली गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोड्डा शैलेन्द्र प्रसाद बरनवाल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
पुलिस टीम गठन के पश्चात पुलिस अधीक्षक गोड्डा के दिशा निर्देशन में टीम के द्वारा मेहरमा थाना अंतर्गत पतिचक भगैया रोड फिरोजपुर स्थित एक महिला के घर पर छापेमारी किया गया। जहां पर संचालिका के घर से अन्य दो महिला एवं और पुरुष को अनैतिक देह व्यापार में लिप्त पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद बरनवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि और दो महिलाएं थी जो फरार हो गई है। जिसकी छानबीन की जा रही है। टनास्थल एवं अभियुक्तों के पास से बरामद सामान में एक स्कॉर्पियो वाहन 5 मोबाइल, नगद 6010 समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार 7 लोगों में एक महिला और एक पुरुष भागलपुर जिले के निवासी हैं बाकी सभी गोड्डा जिले के ही निवासी हैं.