साहेबगंज।
साहेबगंज के रांगा थाना क्षेत्र के बरतला गाँव के एक ही परिवार के चार बच्चे और उसके पिता साग खाने से अचानक बीमार हो गए.
हालत बिगड़ते ही बेहतर इलाज के लिए मेसो अस्पताल केदुवा में सभी को लाया गया. जहा पांचों का इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित बच्चे की माँ ने बताया कि सुबह बच्चे ने खेत से भतुवा का साग तोड़ कर लाया और उसने साग बना कर सभी को खाना खिला कर स्कूल भेज दिया. उसके बाद स्कूल से सारे बच्चे आए और सर में चक्कर की शिकायत करने लगे. वही उसके पति की भी हालत बिगड़ रही थी. तो आसपड़ोस की मदद से मेसों अस्पताल मे भर्ती किया गया है.
अभी हालत पांचो की नाजुक बनी हुई है. पुलिस भी मौके पर पहुँच कर जांच मे जुट गई है.