spot_img
spot_img

देवघर: पांच साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे


देवघर।

देवघर पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही और अपराधियों पर शिकंजा कस रही. देवघर पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. 

पांच गिरफ्तार :

देवघर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस के दौरान कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में टीम द्वारा साइबर अपराध कर्मियों के विरूद्ध छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में पांच को गिरफ्तार किया गया. रमेश महरा, डब्बलू महरा, हीरालाल महरा और अभिषेक दास की गिरफ्तारी सारठ थाना अंतर्गत घनघौर से किया गया. जबकि संजय प्रसाद वर्मा की गिरफ्तारी देवघर नगर थाना इलाके से की गयी है। संजय के खिलाफ साईबर थाना बेगलूरु में भी मामला दर्ज है।

मोबाइल

11 मोबाइल बरामद : 

सभी के पास से कुल 11 मोबाईल हैंड सेट, यूपीआई एप्प एवं ई-वैलेट के साथ 2 पास बुक बरामद किये गये है। इस दौरान एसपी ने बताया कि ये सभी पीड़ित से उनके खाते की जानकारी हासिल कर लेते है और फिर पैसे पर हाथ साफ कर लेते है। 

अपराधियों का हो रहा डाटा बेस तैयार: 

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बतलाया कि देवघर पुलिस द्वारा सभी साईबर अपराधी व वांछित अपराधियों का एक समुचित डाटा बैस तैयार किया जा रहा है, उनकी तस्वीर के साथ इसके अलावे ऐसे अपराधियों के कौन-कौन जमानतदार हैं, उनका भी डाटा बैस तैयार किया जा रहा है। भविष्य में दोबारा अगर वो क्राइम करता है तो ऐसे में उस जमानतदार पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देवघर पुलिस अब एक नयी रणनीति के तहत कर रही कार्य: 

देवघर पुलिस अब एक नयी रणनीति के तहत कार्य कर रही है। वैसे वांछित अपराधी जिनके उपर लगाम लगाने के लिए आर्थिक रूप से उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रहे है। इनके चल और अचल संपति की जानकारी का पता कर ईडी को प्रस्ताव के लिए भेजा जाएगा, क्योंकि ऐसे अपराधी अगर जेल जाते है तो फिर पैसे के बल पर छूट कर घटना को अंजाम देते है, इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करना जरूरी है। एसपी ने कहा कि कुछ और भी महत्वपूर्ण कदम देवघर पुलिस द्वारा उठाये गए हैै। कुछ अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है और कुछ अपराधियों को जेल शिफ्टिंग भी जल्द किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सूचना व सहायता के लिए 100 नम्बर डायल कर सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!