spot_img
spot_img

सावधान! ये खबर आपके लिए है…

Reported by: बिपिन कुमार 

धनबाद।

धनबाद में एटीएम से अब कटे-फ़टे और स्याही पड़े नोट निकलने लगे है. एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहाँ एटीएम में एजेंसी द्वारा पैसे भरने के बाद जैसे ही एक कस्टमर ने पैसे की निकासी की. तो जाली और फटे नोट निकला। जिसके बाद लोगो ने एटीएम में पैसे भरने वाले एजेंसी के दो कर्मी को बंधक बना कर एटीएम रूम में बंद कर दिया और हंगामा करने लगे.

क्या है पूरा मामला :

मामला झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा एसबीआई एटीएम का है। जहा से एक कस्टमर ने जब पैसे की निकासी की तो उसके होश उड़ गए। कस्टमर ने 20 हजार रुपये निकाले थे लेकिन निकाले गए रुपये ऐसी हालत में थे लोग कुछ समझ नही पा रहे थे। कई नोट कटे फ़टे तो कई जाली नोट थे। इससे पहले भी जिन लोगो ने पैसे निकाले उनकी हालत भी वैसी ही थी। एटीएम से कुल 60 हजार रुपये की निकासी हुई जो लोगो ने जाली बताये और एटीएम के पास ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया और बैंक प्रबंधन को मौके पर आकर नोट बदलने की मांग की।

लोगो ने बताया कि कमीशन के चक्कर मे बैंक कर्मी की मिली भगत से इस तरह का कारनामा किया जाता है। वही जोरापोखर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. साथ ही सम्बंधित बैंक को सूचना दे कर जांच की बात कह रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!