spot_img

जाम था नाला, सफाई करने पहुंचे कर्मी तो देख उड़ गए होश….


गोड्डा।

गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर में उस समय सनसनी फ़ैल गयी. जब नाले की सफाई करने पहुंचे नगर पालिका कर्मियों ने कपडे में लिपटे एक नवजात के शव को नाले में देखा .

बताया जा रहा कि तीन दिन पहले ही सफाई कर्मी नाले की सफाई कर के गए थे. आज सुबह फिर नाला के जाम होने की सूचना पर नगर पालिका कर्मी पहुंचे। साफ़ करने के लिए जैसे ही पंजड़ा चलाया कपड़े में लपटा कुछ दिखा। पहले तो समझा कि गुड़िया है. बाद में देखने पर पता चला कि बच्चे की लाश है. 

नवजात के शव को देख तो यही लगा रहा कि बच्चा पुरे आठ या नौ महीने का परिपक्व रहा होगा। बच्चे की खबर सुनकर मोहल्लेवासी धीरे-धीरे उस स्थान पर जुटने लगे और सभी लोगों ने उस औरत को कोसना शुरू किया जिसकी ये करतूत थी . सूचना के बाद भी काफी देर तक पुलिस नहीं पहुँच पायी थी. जबकि नगर थाने से उस स्थान की दुरी महज पांच सौ मीटर होगी . 

बाद में पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटे हैं। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!