spot_img
spot_img
होमखबर20 जनवरी को दौड़ेगा देवघर,'उड़ान' मैराथन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर...

20 जनवरी को दौड़ेगा देवघर,’उड़ान’ मैराथन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर रचें इतिहास

Edited by: शबिस्ता आज़ाद 

देवघर।

20 जनवरी को देवघर एक बार फिर दौड़ेगा. रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब देवघर की ओर से देवघर मैराथन 'उड़ान' का आयोजन 20 जनवरी को किया जा रहा है. जिसमें N7india.Com डिजीटल मीडिया पार्टनर है.

उड़ान-2019 को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर:

उड़ान-2019 को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां जारी है. इवेंट की सफलता को लेकर प्रमोशन का भी काम किया जा रहा है. उड़ान मैराथन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों इसके लिए सेंट्रल प्लाजा में आर्गेनाइजर टीम द्वारा लोगों के बीच उड़ान-2019 की जानकारी दी गयी. साथ ही इंट्री फाॅर्म के जरीये इस मैराथन में शामिल होने के लिए लोगों से अपील किया गया.

उड़ान

दौड़ेगा देवघर तो बढ़ेगा देवघर:

उड़ान-2019 का थीम है Run Deoghar Run for Healthy Deoghar. यह मैराथन नारी सशक्तिकरण को समर्पित होगा. इसमें सिर्फ देवघर ही नहीं बल्कि दूसरे जिले के भी लोग हिस्सा ले सकते हैं. जिसमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हो सकते हैं. विनर्स के लिए बतौर प्राइज़ कैश अमाउंट की घोषणा भी की गयी है.

इस बार कुछ अलग : 

उड़ान मैराथन की शुरुआत साल 2018 में हुयी थी. जिसमे सिर्फ महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इस बार उड़ान को दो कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमे महिला-पुरुष और उनके बीच जूनियर-सीनियर की कैटेगरी रखी गयी है. मैराथन विनर्स के लिए कैश प्राइज़ की घोषणा की गयी है. जो चार विनर्स के बीच अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूट होगी। 15 से 25 साल को जूनियर और 25 से ऊपर उम्र वाले को सीनियर कैटेगरी में रखा गया है. 

कैसे हो मैराथन में शामिल: 

उड़ान में शामिल होने के लिए आपको पहले फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए छोटी सी राशि तय की गयी है. अंडर ग्रेजुएट के लिए 100 रूपये और उसके ऊपर के लिए 200 रूपये रजिस्ट्रेशन फी के तौर पर रखा गया है. जिससे प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप दिया जाएगा। पहले भाग लेने वाले 1000 प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप दिया जाएगा। 

मैराथन में शामिल होकर रचें इतिहास: 

आयोजनकर्ताओं ने देवघरवासियों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग मैराथन में शामिल होकर इतिहास रचें। उड़ान कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके अंदर आत्मविश्वास भरना है. 

इस रूट पर दौड़ेगा देवघर:

मैराथन उड़ान देवघर कॉलेज से शुरू होकर बाईपास रोड होते हुए अम्बेडकर चौक, vip चौक , बिग बाज़ार , स्टेशन रोड से होते हुए टावर चौक और उसके बाद आर मित्रा स्कूल पहुंचेगी। जहां दौड़ का समापन होगा। 

उड़ान

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!