गिरिडीह।
साइबर क्राइम के जरिए देशभर में लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरिडीह साइबर सेल ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
इन अपराधियों के पास दो साल पहले खाने के लाले थे लेकिन साइबर क्राइम से जुड़ने के बाद यह ऐशो आराम की जिंदगी गुजार रहे थे। इन लोगो ने लग्जरी गाड़ियों के साथ लाखो की प्रॉपटी बना ली थी. लेकिन गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा के मजबूत सुचना तंत्र और साइबर सेल के बदौलत ऐसे अपराधी लगातार चिन्हित हो रहे है.
दरअसल साइबर थाना पुलिस ने इस बार तीन ऐसे साइबर अपराधियों को दबोचा है। जो बैंक ऑफ़ इंडिया के स्टार वाॅयलेट से साइबर अपराध को अंजाम देकर खाताधारकों को ठग रहे थे। साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेत्तृव में गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घोसको गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप पुलिस ने जिन तीन साइबर अपराधियों को एक चार पहिया स्कार्पियो और एक अपाची बाईक व 10 मोबाइल के साथ दबोचने में सफलता पाया। उनमें घोषको गांव निवासी मुन्ना मंडल, संदीप मंडल और प्रदीप मंडल शामिल है।
पुलिस ने तीनों अपराधियों की गिरफृतारी गुरुवार को किया। वहीं शुक्रवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर डीएसपी समदर्शी ने बताया कि तीनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके है। तीनों के खिलाफ पहले से ही साइबर अपराध के केस दर्ज है। डीएसपी ने तीनों अपराधियों को पेशेवर साइबर अपराधी बताते हुए कहा कि जिस नए वाॅयलेट का इस्तेमाल तीनों अपराधियों द्वारा किया जा रहा था। उसे तीनों अपराधियों ने अब तक कई खाताधारकों के खाते से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर चुके है।
डीएसपी ने यह भी बताया कि इन अपराधियों के लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है। वैसे जिस नए वाॅयलेट से तीनों अपराधी अब तक ट्रांजेक्शन कर रहे थे। उस वाॅयलेट में 12 अंको के बजाय 16 अंको का इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 3 साइबर अपराधियों को दबोच लिया