धनबाद।
एन-एच-2 पर दिल दहला देने वाली घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र स्थित गोपालगंज मोड़ के समीप एनएच-2 का है।
NH -2 पर दर्दनाक हादसा:
निरसा एन एच -2 के गोपालगंज मोड के पास आज सुबह एक खड़ी कोयला लदा हाइवा को एक बेकाबू हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे खड़ी हाइवा में सो रहे चालक की हार्ट अटैक के कारण मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दूसरा हाइवा में चालक और खलासी जोरदार टक्कर के कारण स्पॉट डेथ कर गए. जिसके बाद मौके पर निरसा थाना की पुलिस पहुंची और राहत और बचाव का कार्य किया। वही शव को हाइवा से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव को निकलने के लिए कटर मशीन को मांगना पड़ा. जिसके बाद शव को निकाल धनबाद पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.