जामताड़ा।
एक बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
दिल दहला देने वाली यह घटना जामताड़ा शहर के सरखेलडीह मोहल्ले में घटी है. जहां रोज की तरह बुजुर्ग प्रताप सिंह अपने कमरे में सोया हुआ था. जिसे आग लगा कर जिंदा जला दिया गया और बुजुर्ग की अपने कमरे में ही दर्दनाक मौत हो गई है.
परिवारवालों का आरोप है कि कर्माटांड़ के एक सुधीर नामक व्यक्ति ने आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है. परिवार के लोगों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो बाहर निकले। तब आरोपी युवक भाग रहा था. वहीं, लोग आग बुझा पाते उससे पहले आग में जलकर बुर्जुग की मौत हो गयी. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई है. हालाँकि इलाके में दहशत ज़रूर है.