spot_img
spot_img
होमखबरसवा दस लाख का इनामी जोनल कमांडर दरोगी यादव गिरफ्तार

सवा दस लाख का इनामी जोनल कमांडर दरोगी यादव गिरफ्तार

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह। 

नए साल की शुरुआत होते ही गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के जेबी जोन को तगड़ा झटका दिया है. एसपी सुरेंद्र झा के कुशल अगुवाई से बिहार झारखंड सीमा पर भेलवाघाटी थाना के पहाड़पुर गांव के पास से इनामी नक्सली जोनल कमांडर दरोगी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

वह जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दूधनिया गांव का निवासी है, उसको पकड़ने के लिए बिहार सरकार ने 25 हजार एवं झारखंड सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या के 30 मामलों में बिहार व झारखंड की पुलिस को इसकी तलाश थी। गिरफ्तार नक्सली दरोगी यादव ने सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी हीरा झा की हत्या की थी। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर बिहार पुलिस की लूटी हुई एसएलआर, 263 राउंड गोली, 2 बायरलेस सेट,  5 मैगजीन बरामद हुआ है।

एसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि सीआरपीएफ 7 बटालियन के सीओ अनिल भारद्वाज , अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दीपक कुमार ने इस छापामारी  का नेतृत्व किया। इस दौरान 9 बोरी विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है जिसे नष्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!