spot_img
spot_img
होमखबरपुलिस बनकर घर में घुसे डकैत, बंधक बना लाखों की डकैती  

पुलिस बनकर घर में घुसे डकैत, बंधक बना लाखों की डकैती  

Reported by: बिपिन कुमार  

धनबाद।

धनबाद झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और डकैती की घटना घट रही लेकिन पुलिस चैन की नींद सो रही है. घटना के बाद पुलिस सिर्फ अपनी प्रक्रिया पूरी करती हैं. बीती रात भी सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार न्यू काली मंदिर के समीप रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी भोला प्रसाद साहू के आवास में पुलिस वाला बनकर दर्जनो की संख्या में नकाबपोश अपराधी घुस आए और बन्दूक की नोक पर सभी घरवाले को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की. बताया जा रहा है कि कैश और जेवरात मिलाकर लगभग तीन से चार लाख की लूट हुई है। 

लाखो लूट कर भागे अपराधी: 

घर वालो की माने तो दर्जनो की संख्या में मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. ये पुलिस – पुलिस बोल कर दरवाजा खुलवाए और कहा कि हम पुलिस वाले हैं। घर की जांच करेंगे और सात -आठ लोग घर मे घुसे। बाकी लोग बाहर में थे. सभी के हांथो में हथियार थे. पहले ये लोग रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी भोला प्रसाद साहू के पुत्र के रूम में घुसे और बन्दूक की नोक पर  इनका दोनो हाँथ बांध दिया और उसके बाद पिता और माँ के रूम को खोलवाया। फिर सभी को बन्दूक की नोक पर एक जगह बैठा दिया और घर मे रखे अलमीरा, बक्सा सभी को खोल कर जमकर लूट पाट की । करीब एक घन्टे तक लूट पाट कर सभी को धमकी देते हुए डकैत घर से चलते बने । 

पुलिस को 100 नम्बर डायल कर दी सूचना: 

घटना के बाद पीड़ित ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी देनी चाही लेकिन 100 नम्बर पर रिस्पॉन्स नही मिलने के बाद सुदामडीह पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सुदामडीह प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घर की जाँच पड़ताल की। जाँच के बाद सुदामडीह प्रभारी ने मामले की जानकारी सिंदरी डीएसपी को दी। जानकारी मिलते ही सिंदरी डीएसपी प्रमोद केसरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. जाँच के लिए डीएसपी ने स्पेशल टीम को भी बुलाया है। वही घटना की जानकारी सिटी एसपी को भी दी गई  है. सिटी एसपी भी घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच पड़ताल की. और कहा कि डॉग स्कॉट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के जरिये जाँच की जा रही है और जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!