spot_img

जेबी जॉन का सबसे खूंखार दस्ते का नेतृत्व करता था दरोगी,संगठन वाले बुलाते थे जल्लाद

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह: 

बिहार-झारखंड सीमा से गिरफ्तार दरोगी यादव उर्फ भूपति उर्फ बेहरा जेबी जॉन का सबसे खूंखार दस्ते का नेतृत्व करता था तथा बोर्डर एरिया मे पिछले पांच वर्षों में हुए अधिकांश लोगो की गला रेतकर हत्या किये जाने की घटना में यह शामिल था।

बताया जाता है कि दरोगी यादव जेबी जॉन के सबसे खूंखार और मारक दस्ते की अगुवाई करता था और 30 से अधिक मामलो में बिहार-झारखंड की पुलिस को इसकी तलाश थी। बॉर्डर एरिया में जितने भी गला रेतकर हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, उसमें वह शामिल था। दरोगी का खुंखारी का आलम यह था कि अगर इलाके की कोई दूसरा दस्ता भी हत्या की घटना को अंजाम देता था तो उस दस्ते में भी हत्यारे की गला रेतने में दरोगी को शामिल कर लिया जाता था। यही कारण था कि संगठन में इसे जल्लाद के नाम से भी जाना जाता है। इसकी गिरफ्तारी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वही इलाके के लोगो ने भी राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!