spot_img
spot_img
होमखबरअगलगी में चार दुकान जलकर खाक, व्यवसायिक संघ ने आठ घंटे तक...

अगलगी में चार दुकान जलकर खाक, व्यवसायिक संघ ने आठ घंटे तक किया सड़क जाम

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित धनवार थाना क्षेत्र के बलहारा चौक पर दुकान में बीते रात अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दिए जाने से चार दुकान जलकर खाक हो गया। जिसके आक्रोश में व्यवसायिक संघ ने मुख्यमार्ग को घण्टों जाम रखा। जिसका सभी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया।

घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया कि पिछले तीन माह में चोरी व आगजनी की पांच घटनाओं से स्थानीय लोगों, ब्यवसायियों तथा राजनीतिक पार्टियों के लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। स्थानीय लोगों द्वारा अज्ञात अपराधी की जल्द गिरफ्तारी तथा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम की मांग को लेकर अहले सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक गिरिडीह-कोडरमा मुख्यमार्ग को बंद कर दिया गया। जिसमें किसी भी वाहन की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। यहाँ तक कि परीक्षा देने जा रही आदर्श कॉलेज की छात्राओं की भरी बस को भी नही छोड़ा गया। अनुनय विनय के बाद पीछे लौटने दिया गया। और अंततः रूट बदल कर जाना पड़ा।

वहीं घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यवसाई धूर्प राय ने जानकारी देते हुये बताया कि घटना स्थल पर कॉस्मेटिक के साथ पान का दुकान चलाता था और हर रोज की तरह बुधवार देेेर रात करीब साढ़े आठ बजे अपने दुकान को बंद कर बलहारा चौक से गाँव चला गया जहाँ खाना खा कर सो गया। अचानक करीब 2 बजे रात स्थानीय ब्यवसाई सुनील मोदी ने फोन पर जानकारी दिया कि आपके दुकान में आग लगी हुयी है। घटना को सुनकर अपने भाईयों के साथ चौक पर पहुँचा तो देखा आग की लपटें तेजी से उठ रही है और लोग बुझाने का प्रयास कर रहे थे पर काबू पाने की स्थिति को नही देख कर किसी ने दमकल कर्मियों सहित धनवार पुलिस को जानकारी दी। पर दमकल पहुँचने तक मेरे दुकान के साथ अन्य तीन दुकान जल कर पूरी तरह राख हो गया। जिसमें  खेरणाल निवासी भुनेश्वर ठाकुर का गुमटी सहित सभी सामग्री, बलहारा निवासी किशुन ठाकुर का गुमटी सहित सामग्री, बलहारा निवासी केदार मोदी का फल तथा सब्जी सहित सभी सामग्री पूरी तरह जल कर राख हो गया। इन चारों दुकान को मिला कर करीब लाखों की राशी की क्षति हुयी है।

व्यवसायियों ने कहा कि पिछले दिनों हुयी चोरी की घटना को अंजाम देते हुये पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले किया गया था। और अपने नेतृत्व में वयवसायिक संघ को मजबूती देने और हो रही घटनाओं को लेकर एक दिवसीय बलहारा बन्द किया गया था। जिससे चोरों में आक्रोश था। इन्ही कारणों से उनके दुकान को पूरी तरह जलाया गया। जिसके लपेटे में आकर अन्य दुकान भी जल गया।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री बंसत भोक्ता, धनवार के पूर्व विधायक सह झामुमों नेता निजामुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी, माले नेता किशोरी अग्रवाल, ललन राय, बासदेव राय, श्री राय, गणेश दास, सुनील वर्मा, रामेश्वर दास, बिनोद पंडित के उपस्थिति में ब्यवसायिक संघ के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर 08 घण्टे तक गिरिडीह-कोडरमा मुख्यमार्ग को बंद रखा गया।

सड़क जाम हटाने को लेकर सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिकांत सिंकर, थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद के आस्वासन के बाद भी नही छोड़ा गया तो डीएसपी राजीव कुमार ने खुद पहुँच कर ब्यवसायिक तथा राजनीति दल के लोगों को आश्वस्त कराते हुवे कहा कि अगर आग लगी कि घटना में किसी की संलिप्तता है। तो जल्द सलाखों के पीछे होगा। तथा भविष्य में चोरी तथा अन्य प्रकार की घटना नही होने दिए जाने के आस्वाशन के बाद सड़क जाम को हटा लिया गया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!