धनबाद।
देश के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर जवानो में धनबाद के तत्कालीन एस पी रणधीर प्रसाद वर्मा का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।गुरुवार को धनबाद वासियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया।
सूबे के मंत्री अमर बाउरी, मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा समेत कई गणमान्य उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे। पद्मश्री भारती बंधु ने इस अवसर पर सूफी गायन पेश किया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी और धनबाद की तीन बार सांसद रह चुकी प्रो0 रीता वर्मा ने किया था. मोके पर मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि सीमा पर शहीद होने वाले देश के जवानों को जितना सम्मान मिलता है उनसे कहीं भी कम सम्मान देश के अंदर शहीद होने वालों को नही मिलना चाहिए। आज हमें देश के अंदर के गद्दारों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि गद्दार सीमा के बाहर ही नहीं बल्कि देश के अंदर भी मौजूद है।