spot_img
spot_img

ठिकाना बदल कर जंगल में कर रहे थे कोयला डंप, पुलिस ने मंसूबे पर फेरा पानी

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह। 

अवैध कोयला के खिलाफ गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र झा के निर्देश पर फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस बार धंधेबाज अपना ठिकाना बदल कर जंगल मे अवैध रूप से कोयला डंप कर रहे थे. लेकिन गिरिडीह पुलिस ने फिर तगड़ा झटका देते हुए उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने टीम गठित कर निमियाघाट थाना क्षेत्र के बलेडीह जंगल में छापेमारी कर 8 टन से भी ज्यादा कोयला जब्त करवाया। बताया गया कि इन दिनों गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस की रणनीति पर काम कर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखी है. लगातार हो रही छापेमारी के कारण अवैध धंधेबाज़ों का होश फाख्ता हो गया है। यही कारण है कि धंधेबाज़ों ने अपना ठिकाना बदल कर बोकारो जिले के सीमावर्ती जंगल में नया ठिकाना बनाया था. पर यहाँ भी एसपी के मजबूत सुचना तंत्र ने अवैध धंधेबाज़ों की मंशा पूरी नहीं होने दी.

बताया जाता है कि धंधेबाज़ों ने प्लानिंग की थी कि बोकारो और गिरिडीह जिले के सीमांकन स्थित जंगल में कोयला डंफ कर एनएच 2 के रास्ते बिहार भेजा जा सकता था और आज ही मोटरसाइकिल के सहारे अवैध कोयला को बलेडीह जंगल में डंप किया जा रहा था।   समय से पहले ही निमियाघाट पुलिस ने छापेमारी कर आठ टन से ज्यादा कोयला को जप्त कर लिया। इस दौरान जंगल का फायदा उठाते हुए धंधेबाज़ फरार हो गए।

निमियाघाट पुलिस का दावा है कि बलेडीह में कोयला कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है.  बहरहाल गिरिडीह में आर्थिक अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की रणनीति कारगर साबित हो रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!