spot_img
spot_img

गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को आ गई नींद,गड्ढे में गिर पेड़ से जा टकराई कार,तीन घायल


देवघर।

सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर एम्स स्थल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरे खाई गिरी और एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार सवार एक महिला व दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गये. 

बताया जा रहा कि कार गिरिडीह जा रही थी तभी देवीपुर के पास ड्राइवर को अचानक नींद आ गयी. अनियंत्रित होकर कार इधर-उधर होने लगी और खाई में गिर पेड़ से जा टकराई। घटना में कार सवार महिला और दो पुरुष घायल हो गए. जिसमे ड्राइवर भी शामिल है. कार में एक बच्चा भी सवार था, जिसे हल्की चोटें आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिये देवघर सदर असपताल भेजा गया. जहां इलाज जारी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!