धनबाद।
धनबाद के पथलडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी में बीती रात एक बुज़ुर्ग महिला का शव रहस्य परिस्थिति में घर के बाथरूम में बने टब से बरामद हुआ.जिससे आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पथलडीह पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को देख परिजन के आने का इंतजार में रात भर शव को टब में ही छोड़ दिया। आज सुबह पुलिस शव को टब से निकाल कर जांच पड़ताल में जुट गई।
घर में अकेली थी महिला:
मृतक महिला की पहचान सेल के रिटायर कर्मी इकबाल सिंह की पत्नी सुरजीत कौर के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक केतीन पुत्र है दो पुत्र गुरदेव सिंह और जसपाल सिंह जो अमेरिका में कार्यरत है. एक पुत्र त्रिलोक सिंह साथ में ही रहता है । स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात मृतक का लड़का त्रिलोकी सिंह शादी में गया हुआ था. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने चोरी की नियत से घर में प्रवेश किया होगा। पहचाने जाने के बाद चोरों द्वारा ही टब में डूबा कर महिला की हत्या कर दी गयी होगी। वहीं बेटा त्रिलोकी सिंह ने इस पूरे मामले में जाँच कर दोषियों की पकड़ने की मांग प्रशासन से की है.
पुलिस जांच में जुटी:
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है. और मामले की छानबीन कर रही है.