मधुपुर/देवघर।
मधुपुर के निवर्तमान विद्युत सहायक अभियंता बिनोद कुमार के खिलाफ थाना क्षेत्र के चांदमारी मुहल्ला निवासी मुकेश रजवार द्वारा उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने समेत हरिजन एक्ट व अन्य मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में मुकेश रजवार ने कहा है कि 22 दिसम्बर को करीब साढ़े दस बजे निवर्तमान विद्युत सहायक अभियंता बिनोद कुमार व अज्ञात तीन लोेग उनके घर घूस आते है और उनकी पत्नी के साथ गंदी नियत से उनकी पत्नी की ओर बढ़े और हाथ पकड़कर अपने तबादला हो जाने की बात करते हुए उनकी पत्नी से मुकेश रजवार को परमानेंट मिस्त्री बना देने की बात करते है. इसके बाद उसकी पत्नी विरोध करते हुए चिल्लाती है. तभी मुकेश रजवार भागता हुआ आता है और इसका विरोध प्रकट करता है. इस दौरान विद्युत सहायक अभियंता मुकेश रजवार को जाति सूचक अपशब्द बोलते हुए उनके साथ मारपीट करते हैं.
इधर पुलिस ने अभियंता बिनोद कुमार के विरूद्ध मधुपुर थाना कांड संख्या 379/18 के तहत भादवि की धारा 448, 342, 323, 354, 34 व एससी-एसटी एक्ट दर्ज किया है.
क्या कहते है विद्युत सहायक अभियंता:
विद्युत सहायक अभियंता बिनोद कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. सारे आरोप बेबुनियाद हैं।