मधुपुर/देवघर।
गोड्डा संसदीय क्षेत्र को स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसारित करने वाला विकास पुरूष सांसद डाॅ निशिकांत दूबे ने मधुपुर के राजाभिठा गांव स्थित नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय भवन का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया.
इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के सभी इंफ्रास्टक्चर के बारे में भी विद्यालय प्रबंधन से जानकारी ली. साथ ही उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए शिक्षा ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की शिक्षा हमें कम खर्च में बेहतर शिक्षा मुहैया करा रही है.
वहीं, उन्होंने कहा कि संताल परगना में पेजयलापूर्ति के लिए डैम के निर्माण से ही लोगों तक पानी पहुंचेगी. प्रत्येक साल वाटर लेबल नीचे जा रहा है. लेकिन जनहित को ध्यान में न रख सिर्फ राजनीति की जा रही है. शिक्षा, पानी, सड़क की राजनीति से विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एम्स जैसे अस्पताल खोले जा रहें है. एम्स के आने के बाद लोगों को इलाज के लिए दिल्ली, भैलोर जैसे जगहों में नहीं जाना पड़ेगा.