मधुपुर/देवघर।
मधुपुर रेलवे स्टेशन पर बंद पड़े स्वचालित सीढ़ी को देख गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे बिफर पड़े.
मधुपुर आदर्श रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो मे लगाये गये स्वचालित सीढ़ी उद्घाटन के बाद से ही बंद पड़ी है. ऐसे में सांसद डाॅ निशिकांत दूबे जब प्रखंड के राजाभिठा गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय भवन का उद्घाटन कर रेलमार्ग से दिल्ली जाने के दौरान मधुपुर स्टेशन पहुंचे तो स्वचालित सीढ़ी को बंद पाया. लोगों ने सांसद से बंद पड़े स्वचालित सीढ़ी के बारे जानकारी दी.
बंद पड़े स्वचालित सीढ़ी को लेकर उन्होंने डीआरएम पीके मिश्रा को तुरंत दूरभाष से बात किया और नाराज़गी व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सीढ़ी को सुचारू रूप से चालू कराया जाय. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. मौके पर भाजपा कार्यकर्ता रवि रवानी, अंकित, दिलीप वर्मा, वार्ड पार्षद विवेक बथवाल आदि दर्जनों मौजूद थे.