spot_img
spot_img

पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह, पुरानी यादें हुयी ताज़ा 

Reported by: बिपिन कुमार 

धनबाद।

आज धनबाद यूनियन क्लब में देश-विदेश से जिले में पढ़ने डिवोबली के पासआउट छात्र जुटे और एक दूसरे से मिलकर अपनी स्कूल में बीते दिनों की याद किया। 

बता दे कि डिवोबली पास आउट छात्र मयंक सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये धनबाद डिवोबली में पढ़ने वाले छात्रों को एक ग्रुप के जरिये जोड़ा। जिसके बाद धनबाद जिले के डिवोबली में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें आज अमेरिका, दुबई और भारत के कोने-कोने में रहने वाले लोग आज धनबाद पहुंचे और एक दूसरे से मिलकर पुरानी यादो को ताज़ा किया।

वही अमरीका में जॉब कर रहे छात्र संचित ने कहा कि 2007 बैच के छात्र है. बहुत सालो बाद एक साथ आना बहुत ख़ुशी की बात है. साथ ही कहा कि वैसे डिवोबली के छात्र जो काम नहीं कर पा रहे है. वैसे छात्र को हम सभी मिलकर मदद करेंगे। डिवोबली में पढ़ रहे छात्र-छात्रों के बीच जा कर हौसला बढ़ाने का काम करेंगे। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!