Reported by: जयदेव कुमार
पाकुड़।

पाकुड़ परिसदन में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद यह साबित हो गया है कि झुठ को चाहे कितना ही परिमार्जित करके बोला जाए जीत हमेशा सच की होती हैं ।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉधी पर हमला करते हुए कहा कि कॉग्रेस के युवराज ने लगातर झुठ का भ्रम फैलाया । सुप्रीम कोर्ट से सभी याचिकाएं को खारिज कर दिया गया है । संसद में राहुल गॉधी ने गुमराह करने की कोशिश की हैं । कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉधी को माफी मॉगनी चाहिए और अपने पद से इस्तिफा देना चाहिए । मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवीधन टुडु एवं नगरध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवेदी मौजुद थे।