spot_img

स्टाफ ने ही दुकान से उड़ाए थे 1.2 लाख, पुलिस ने दो माह बाद पकड़ा

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

Reported by: जयदेव कुमार 

पाकुड़।

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर के निकट पेट्रोल पम्प के सामने विमल अग्रवाल के चावल दुकान के वेंटिलेटर से अन्दर घुसकर दुकान में रखे 1 लाख 20 हजार की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। घटना 14 अक्टूबर की रात में घटी थी।

घटना के बाद पाकुड़ नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस लगातर दुकान से चोरी के मामले में अनुसंधान और छापेमारी करती रही. अब जाकर पुलिस को अहम सुराग मिला। चावल दुकान के कर्मचारी मजबुल अंसारी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर मुस्ताक मियां के किराये के मकान में छापेमारी कर मजबुल अंसारी को गिरफतार कर लिया। गिरफतार चावल दुकान के कर्मचारी मजबुल अंसारी ने स्वीकार अपने गुनाह को किया। उसके पास से चोरी के 83 हजार 230 रूपये बरामद किये गए है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!