spot_img

मुंगेर में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में देवघर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा


देवघर।

देवघर के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ियों ने तारापूर, मुंगेर में आयोजित हुए टूर्नामेंट में अपना प्रचम लहराया है. 

15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मुंगेर में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें अंडर 19 सिंगल्स के विजेता व मेन्स सिंगल के रनर जयन्त कुमार रहे. मेंस डबल्स के विजेता कनिष्का कश्यप और अंकेश कुमार हुए. वहीं, मेंस डबल्स के रनर जयन्त और यश रहे, जबकि वेटरन सिंग्लस के रनर अमरेश ज्योति हुए. 
पूरे टूर्नामेंट में देवघर के बैडमिंटन खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा. जीते हुए खिलाड़ियों को डीएसए के सचिव आशिष झा, महासचिव युद्धिष्ठीर प्रसाद राय, एक्स वाइस प्रेसिडेंट आर के सिंह जवाहर, लालू, ज्ञान, जलज, मनीष, पंकज व अन्य ने बधाई दी . 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!