spot_img
spot_img

बीच सड़क पर चलती कार में लगी आग, कार सवारों की बाल-बाल बची जान

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह। 

निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर के समीप गुरूवार की रात्रि बीच सड़क पर एक वैगनार कार में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।

स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया पर तबतक वाहन पूरी तरह जल चुकी थी। बताया जाता है कि उक्त वाहन से इसरी बस्ती निवासी शाह मोहम्मद की पुत्री साजिया परवीन व सुल्ताना परवीन अपने रिश्तेदार के घर मधुपुर मजार जा रही थी कि तभी यह घटना घटी।

वैन का चालक इसरी बस्ती निवासी नौशाद अंसारी ने बताया कि वे वाहन सवार दोनों लोगों को मधुपुर पहुंचाने जा रहे थे। घटना को देख वाहन में सवार दोनों महिलाएं मुर्छित हो गई जिसे इलाज हेतु एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वाहन हजारीबाग का है। इधर घटना की खबर सुन एसडीपीओ डुमरी नीरज कुमार सिंह एवं निमियाघाट थानेदार शशि रंजन कुमार सदलबल पहुंच घटना की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!