Reported by: देवाशीष भारती
जामताड़ा।
मुख्यमंत्री वापस जाओ… मुख्यमंत्री हाय-हाय… नारे लगाते जामताड़ा के पारा शिक्षक ने सरकार का विरोध किया है.
दरअसल, जामताड़ा में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पारा शिक्षकों ने काला झंडा दिखाकर विरोध करने का निर्णय लिया था. इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने पारा शिक्षकों को थाने में नजरबंद कर दिया। पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं और मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के विरोध को देखते हुए जामताड़ा जिले के सभी पारा शिक्षकों को विभिन्न थानों में कैद कर दिया गया। पारा शिक्षकों ने इसे सरकार की तानाशाही करार दिया है और तालियां बजाकर नारे लगाकर मुख्यमंत्री हाय-हाय कह कर सरकार और प्रशासन का विरोध किया है।