Reported by:चंद्रदेव प्रजापति
पलामू।
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के जशपुर गांव में नदी में डूबने से संतोष कुमार नामक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मनातू थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि संतोष कुमार अपने साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान नदी में डूबने से संतोष कुमार का मौत हो गयी। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।