spot_img
spot_img

झारखंड नामधारी पार्टियों ने राज्य को सिर्फ लूटा: CM रघुवर

Reported by: देवाशीष भारती 

जामताड़ा।

जामताड़ा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक झारखंड नामधारी पार्टियों ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है और विकास से कोई समझौता नहीं करती है। जो काम 14 सालों में नहीं हुआ वह काम 4 सालों के शासन में भाजपा ने कर दिखाया है। 2014 का विधानसभा सभा चुनाव में झारखंड नामधारी पार्टियां बरगलाने का काम किया था। संथाल परगना में में गरीबी कारण झारखंड नामधारी पार्टियां है. जल, जंगल, जमीन के नाम पर लूट है. गोला का रहनेवाला सोरेन परिवार यहां कैसे जमीन ले लिया। बोकारो ,दुमका ,रांची में जमीन कहाँ से आया.

 झारखंड नामधारी पार्टियां लूटने का काम किया है. हमारी पार्टी जातिवाद नहीं करती। आज सबका विकास हो रहा है. जेएमएम ,कांग्रेस और आरजेडी लगा हुआ है. फिर गठबंधन बनाने काम कर रहे है. जोड़तोड़ कर सरकार बनानेवाले को रोकना है. इसे मुँह तोड़ जबाब देना है नहीं तो फिर लूट शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!