साहेबगंज।
बहला-फुसलाकर एक शादीशुदा महिला का अपहरण कर लेने के मामले का उदभेदन साहिबगंज पुलिस ने किया है.
साहेबगंज एसपी ने बताया कि सकरी गली समदा नाला का रहने वाला केदार यादव ने अपनी बेटी के अपहरण होने की सूचना दी थी. और कुछ दिन बाद उसकी हत्या की बात कही थी. उन्होंने भाभी रंभा देवी, गंगासागर और कुंदन यादव पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। शिकायत के बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बनकरबाड़ी में अपहरणकर्ताओं ने महिला को छुपा रखा है.
पुलिस टीम का गठन कर महाराष्ट्र भेजा गया. जहां कुंदन यादव की गिरफ्तारी की गई और अपह्त महिला भी बरामद हुई. पुछताछ पर उसने बताया कि बहला फुसला कर उसे ले जाया गया था. वहीं, कुंदन यादव के साथ उसके एक सहयोगी महिला की भी मौके से गिरफ्तारी की गयी है.