spot_img
spot_img
होमखबरआॅन लाईन खरीदारी को लेकर एमपी पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार से की...

आॅन लाईन खरीदारी को लेकर एमपी पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स दुकानदार से की पुछताछ

Reported by:शिव कुमार यादव 

सारठ/देवघर।

साइबर मामले में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्रामीण नवेगांव थाने की पुलिस ने सोमवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सारठ शान्ति चौक स्थित एक इलेक्ट्रोनिक के दुकानदार दिलीप मंडल से पुछताछ किया व कागजातों की भी जांच पड़ताल की।

पुलिस टीम द्वारा दिलीप को थाना ले जाकर पुछताछ की गयी।  एमपी से आये एसआई पटेल ने बताया कि बालाघाट के एक व्यक्ति के खाते से 62 हजार रूपया की ठगी हुई है। जिससे आॅनलाईन सामान की खरीदारी की गई है। इसको लेकर ग्रामीण नवेगांव थाना में कांड संख्या 52/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच पडताल व दिलीप से पुछताछ की जा रही है।

वहीं दिलीप मंडल ने बताया कि उनके दुकान से ग्राहक सामान लेते है व खाते में भी भुगतान करते है। उनका एक खाते को बैंक द्वारा होल्ड भी किया गया है। मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

पुछताछ में एमपी के एएसआई आरपी मेसरा, हेड कंस्टेबल रावन सिंह, कंस्टेबल अरूण, विकास व कमल के अलावे स्थानीय थाने के एसआई संतोष कुमार व अन्य पुलिस भी शामिल थे। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!