जामताड़ा।
अब ग्राम प्रधान भी सरकारी योजनाओं का करेंगे निरीक्षण। जी हां… सूबे की कल्याण मंत्री ने राज्य की पारंपरिक व्यवस्था को मजबुत करने के लिए ये दिशा-निर्देश ग्राम प्रधानों को दी है।
जामताड़ा में आयोजित ग्राम प्रधान सम्मेलन में मंत्री लुइस मरांडी ने प्रधानों को न केवल सरकार से मिलने वाली सम्मान जनक राशि का जिक्र किया बल्कि प्रधानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। मौके पर मंत्री ने प्रधानों को क्षेत्र में संचालित सरकारी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी रखने के साथ ही योजनाओ पर नजर रखने की भी बात कही।
दुलडीह स्थित नगर भवन में आयोजित समारोह में मंत्री ने प्रधानों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने इस दौरान कई योजनाओं का ऑन लाईन शिलान्यास किया।