देवघर।
बीते आठ दिसम्बर को बाबानगरी में प्राईवेट बस स्टैण्ड के समीप हुए दवा व्यवसायी हत्या मामले में गठित एसआईटी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड में कुल सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, मुख्य आरोपी केशव दुबे अब भी फरार है. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि केशव दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और दो गोली, और कांड में इस्तेमाल किये गये बाइक भी बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि 72 घंटे के अंदर केशव दुबे के घर की कुर्की जब्ती कर ली गयी थी. जमीन संबंधित विवाद को लेकर हत्या की गयी है. गिरफ्तार छह आरोपियों में ऋषभ केशरी, बबन कुमार, सोनु कुमार, छोटु श्रृंगारी, कन्हैया सिंह और दीपक कापरी शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने केशव दुबे की मां को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, केशव की मां पर दूसरा मामला पहले से दर्ज था. कांड के अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए कांड को स्पीड ट्रायल के लिए चयनित किया गया है.