पाकुड़।

पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम पाकुड़ मुख्य सड़क पर सीलकुटी के समीप अज्ञात 30 लोगों ने रेंजर अशोक कुमार सिंह समेत अन्य वन कर्मियों पर हमला करते हुए जब्त लकड़ी छिनकर फरार हो गये.

रेंजर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वन पदाधिकारी गुप्त सूचना पर सिलकुट्टी पहाड़ी जंगल पर लकड़ी जब्त करने गये हुए थे. जिसमें वन कर्मियों ने तीन छोटी गाड़ी लकड़ी ज़ब्त किया था। दो लकड़ी लड़े भुटभुटिया को आगे भेज दिया गया था। एक भुटभुटिया लकड़ी वन कर्मियों के साथ चल रही थी, इसी क्रम में सीलकुट्टी मोड़ के पास अज्ञात 30 लकड़ी माफियाओं ने अचानक लाठी-डंडे से लैस होकर हमला कर दिया और लकड़ी लदे एक छोटी गाड़ी लेकर फरार हो गये.
हालांकि 30 हजार रूपये से ज्यादा कीमत की लकड़ी जब्त कर ली गयी है. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.