Reported by:बिपिन कुमार
धनबाद।
कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लापरवाही इस कदर हावी है कि आम आदमी के साथ जनप्रतिनिधि खास कर सत्ता पक्ष के विधायक भी दुर्व्यवहार के शिकार हो रहे है. मामला धनबाद के पीएमसीएच का है. जहां दर्द से कहराते मरीज को इसलिए भर्ती नहीं लिया गया कि उसकी पैरवी एक विधायक कर रहे थे।
दर्द से तड़पता रहा मरीज, नहीं लिया पीएमसीएच ने कोई सुध:
धनबाद के पुटकी क्षेत्र के रहने वाले माणिक गोप हाथ फ्रैक्चर होने के बाद धनबाद पीएमसीएच इलाज करने पहुंचे। मगर मरीज दर्द से कहराता रहा और उसे भर्ती लेने के बजाय पीएमसीएच कर्मियों द्वारा मरीज के परिजन को हाथ में दवा की पर्ची थमा दी गयी. कहा कि दर्द कम करने की दवा और प्लास्टर करने का सामान बहार से लेकर आइये। फिर मरीज को भर्ती किया जायेगा। लेकिन मरीज के परिजन के पास पैसे नहीं होने के कारण परिजन ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को फोन कर पीएमसीएच कर्मियों को दिया। लेकिन कर्मियों ने विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद गुस्से में विधायक खुद पीएमसीएच पहुंचे, लेकिन क्या आम, क्या ख़ास.. कर्मियों ने जनप्रतिनधि को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस लापरवाही पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जब हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार हो सकता है तो आम लोगो का क्या हाल होगा। साथ ही विधायक ने कहा कि अगर पीएमसीएच अस्पताल नहीं चलाना है तो इसपर ताला लगा दो।
वही पीएमसीएच प्रिंसिपल ने कहा कि पीएमसीएच में दवा की कमी है. इसके लिए टेंडर हुआ है। जल्द दवा उपलब्ध होगी। साथ ही कहा कि विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों पर कारवाई की जाएगी।