spot_img
spot_img

एसीबी के हत्थे चढ़े दो रिश्वतखोर लिपिक,60 हज़ार घुस लेते गिरफ्तार,घर से मिला पैसों से भरा बैग

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह भूमि संरक्षण विभाग के चेन मैन सह सुपरवाइजर राकेश पास्कल व लिपिक राकेश कुमार को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

एसीबी की टीम ने तालाब निर्माण योजना में रिश्वत लेने के आरोप में भूमि संरक्षण विभाग के कर्मी राकेश कुमार और राकेश पास्कल के गिरिडीह बरगंडा स्थित आवास में छापामारी की.  बताया गया कि परिवादी डुमरी के चलखरी निवासी अशोक कुमार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने बरगंडा स्थित राकेश पास्कल के आवास पर दबिश दी और घुस के पैसों के साथ उन्हें रंगे हाथ दबोच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

बकाया बिल के लिए मांगी गयी थी रिश्वत: 

दरअसल, 15 लाख की लागत से निर्मित तालाब की प्राकल्लित राशि में से 8 लाख के बिल का भुगतान हो चुका था. बकाया बिल के लिए अशोक लगातार विभाग के चक्कर लगा रहा था लेकिन उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी. राकेश ने लाभुक से 29 प्रतिशत रिश्वत की मांग रखी थी. सौदा 1.67 लाख में तय हुआ था. इसी मामले में भूमि संरक्षण पदाधिकारी का लिपिक राजेश ने लाभुक समिति के अशोक कुमार आदि से उन्हें इस पर्सेंट कमिशन की मांग की थी. परिवादी घूस देना नहीं चाहते थे और इसकी शिकायत धनबाद एसीबी टीम से की सूचना के सत्यापन के बाद गुरुवार को धावा दल का गठन किया गया और टीम यहां पहुंच कर इन्हें पकड़ कर मामला दर्ज करते हुए उन्हें अपने साथ धनबाद ले गई। 

गिरफ्तारी के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि घर की तलाशी में एक बैग मिला है जिसमें तीन लाख रुपया है. अभी और भी तलाशी व गिनती की जा रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!