सारठ/देवघर।
चितरा थाना क्षेत्र के तालझारी गांव में सेप्टिक टैंक में गिरने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
घटना मंगलवार की है. घटना के बावत बताया गया कि तालझारी गांव निवासी वार्ड सदस्या शेम्पू देवी का पांच वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार स्कूल नहीं गया था और घर में ही खेल रहा था. लेकिन कई घंटे बाद भी बच्चे को नहीं देख परिजन काफी परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे. खोजबीन के क्रम में लोगों ने घर के पिछे बनाये गये सेप्टिक टैंक में उतरकर देखा तो बच्चा टैंक में गिरा पड़ा था. जब बच्चे को निकाला गया तबतक देर हो चुकी थी.
बता दें कि सेप्टिक टैंक में ढक्कन नहीं लगाया गया था. उक्त घटना से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।