गोड्डा।


जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गाँव में सुबह उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब अरहर के खेतों में गाँव के ही असलम नामक शख्स का शव देखा।


असलम जो दो दिन पूर्व ही पंजाब से नौकरी से लौटकर वापस अपने गाँव आया था . परिजनों के मुताबिक़ बीती शाम असलम को बगल गाँव के ही दो लड़के बुलाने आये थे, जिनके साथ वो निकला जो वापस लौटकर नहीं आया .सुबह उसकी लाश बरामद की गयी .

सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है.