spot_img

आदिवासी विद्यालय में छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत,सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

जिले के पीरटांड़ प्रखंड में संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को आठवीं कक्षा की छात्रा मुनिया कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। हालांकि जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी और विद्यालय की वार्डेन आरती कुमारी का कहना है कि छात्रा के सीने में दर्द होने की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। जबकि सदर अस्पताल में छात्रा को लाये जाने के बाद उसके मुँह से काफी झाग निकल रहा था।  

धनबाद के टुंडी प्रखंड की रहने वाली थी छात्रा: 

बताया जाता है कि धनबाद जिले के टुंडी के जाताखुंटी गांव के रहने वाले महेश मुर्मू की बेटी मुनिया कुमारी पीरटांड़ प्रखंड में संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। शनिवार को करीब चार बजे उसकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। जिससे विद्यालय में गहमागहमी का माहौल बन गया। विद्यालय की वार्डेन सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया तो उसके मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। इस दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाली सहेलिया भी रोये जा रही थी। 

पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा मौत का कारण: 

इधर, मामले को लेकर जब जिला कल्याण पदाधिकारी रामेेश्वर चौधरी व वार्डेन आरती कुमारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि शाम को चार बजे मुनिया ने छातीे में दर्द होने की शिकायत की थी। जिसके बाद उसे पीरटांड स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के मुंह से झाग निकलने के सवाल पर सभी टाल मटोल कर गये। हालांकि सच्चाई क्या है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!