जामताड़ा।
जामताड़ा में 22 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचायाऔर नूरगी गांव के रहने वाले रुस्तम मियां को पटक-पटक कर मार डाला है।
बताया जा रहा कि सुबह रुस्तम मियां अपने खेतों की ओर गया था। इसी दरमियान हाथियों के झुंड से उसका सामना हो गया। हाथी द्वारा रुस्तम मियां को मारे जाने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है वही लोग हाथियों के झुंड से डरे और सहमे हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर इस तरह की घटना है जामताड़ा में होती है। लेकिन हाथियों को भगाने के प्रति विभाग उदासीन बना रहता है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंच गए हैं। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल 25 हजार रुपया मृतक के परिवार को दिया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।