spot_img
spot_img

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है……

Reported by: देवाशीष भारती 

जामताड़ा।

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है….. ऊपर वीडियो में तालियां बजाते और गीत गाते ये किन्नर अपने-अपने क्षेत्र के लड़ाई को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए।

दरअसल, किन्नरों का भी अपना एक क्षेत्र होता है और उस क्षेत्र में दूसरे किन्नरों के प्रवेश को यह कतई बर्दाश्त नहीं करते। अपने-अपने क्षेत्र में अपनी अपनी रोजी-रोटी होती है और यही वजह है कि एक किन्नर अपने क्षेत्र में दूसरे किन्नर को प्रवेश नहीं करने देते। ऐसा ही मामला जामताड़ा में सामने आया है।

बिट्टन तिवारी नामक किन्नर का दावा है की देवघर से लेकर अंडाल तक उसका इलाका है और इस इलाके में मुस्कान, रोजी और बबली नाम के किन्नर अनाधिकार प्रवेश कर गए है और अपना दबदबा जमाने लगा है। बिट्टन तिवारी और उसके सहयोगी किन्नरों ने इसका विरोध कर दिया। जब विरोध पर भी नहीं बात बनी तो अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पहुंच गए हैं। बकायदा उस किन्नर को कानूनी नोटिस भेजकर इलाके से निकलने की चेतावनी दे रहे हैं। अगर इस पर भी बात नहीं बनी तो मुकदमा दर्ज करने से भी ये बाज नहीं आएंगे।

बता दें, कि कुछ दिन पहले देवघर में भी इलाके की लड़ाई दोनों ग्रुप के बिच हुई थी , और मामला थाना तक पहुंचा था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!