गिरिडीह।
बगोदर के औंरा स्थित महतो होटल में सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने छापेमारी की. छापामारी में 42 टीना पॉम ऑयल ज़ब्त किया, इसके साथ ही चार टीना नकली सरसों तेल, टीना पैक करने वाले एक बोरा ढक्कन होटल से जब्त किया गया.
मौके से होटल संचालक फरार होने में कामयाब रहा. एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि औंरा स्थित महतो होटल में पॉम ऑयल से अवैध ढंग से सरसों तेल बनाकर अन्य जगहों में सप्लाई किया जाता है और होटल में भी यही नकली सरसों तेल उपयोग भी किया जाता है. इसी सूचना पर छापेमारी कर एक कमरे से 42 टिना पॉम ऑयल को जब्त किया गया है.
बता दें कि होटल में पॉम आयल स्टॉक करके उसमें विभिन्न केमिकल मिलाकर नकली सरसों तेल बनाया जाता था. एनएच 2 हाइवे के किनारे होटल स्थित रहने के कारण असानी से अन्य जगहों पर भेजा जाता था. साथ ही पॉम आयल भी आसानी से मंगवा लिया जाता था. ज़ब्त पॉम आयल और होटल में प्रयोग किये जाने वाले तेल के नमूने को जांच के लिए भेज जाएगा. बताते चलें कि औंरा स्थित महतो होटल में कई वर्षों से अवैध ढंग से नकली सरसों बनाया जा रहा था.